शादी , शराब , शहनाई \ इन्द्रजीत कमल - Inderjeet Kamal

Latest

Sunday, 14 June 2015

शादी , शराब , शहनाई \ इन्द्रजीत कमल

एक दोस्त को मैंने फोन करके कहा ," कल तेरे गाँव एक शादी में आ रहा हूँ | वहाँ मिलेंगे |"
बोला ," कल तो रविवार है |"
मैंने कहा , " फिर क्या हुआ ?"
कहने लगा ," रविवार को मैं शराब नहीं पीता !"
मैंने पूछा , " तुझे शराब पीने को किस ने कहा ?"
बोला ," फिर शादी में क्या करेंगे ?"

No comments:

Post a Comment