भूत प्रेत का इलाज \ इन्द्रजीत कमल - Inderjeet Kamal

Latest

Sunday, 14 June 2015

भूत प्रेत का इलाज \ इन्द्रजीत कमल

लोग अक्सर मानसिक रोगीओं को भूत प्रेत का शिकार मान कर ही इलाज करवाते हैं और बताते है ," जब इसके अंदर वो चीज़ आती है तो इसके अंदर इतनियो ताकत आ जाती है कि ये दस दस बन्दों के काबू नहीं आता |" बल्कि ऐसा कुछ नहीं होता | असल बात ये होती है कि मरीज़ को संभालने वाले खुद उस ओपरी चीज़ से डरे होते हैं और डर के मारे अपनी ताकत खो देते और उसे मजबूती से पकड़ने से डरते हैं , इसी कारण उनको लगता है कि मरीज़ के अंदर कई गुना ताकत आ गई है |

No comments:

Post a Comment