हर बार बदलता मौसम लोगों की सेहत के लिए खतरनाक होता है | इन दिनों में डेंगू जैसी
जानलेवा बीमारी लोगों को बहुत परेशान  करती
है , जिस कारण लोगों के खून में
प्लेटलेट ( platelets
count ) बड़ी तेज़ी से कम हो जाते हैं | शरीर में बहुत दर्द होने के कारण इसे हड्डी तोड़ बुखार भी
कहा जाता है |
इससे बचाव के लिए अगर
पपीते के ताज़ा पत्तों का थोडा सा रस निकाल कर मरीज़ को पिला दिया जाए तो उससे बहुत
 फ़ायदा होता है |  अगर आप चिरैयता, ग्लो, और अजवायन 50-50 ग्राम ले कर  उसका काढ़ा बना कर मरीज़ को दें तो वो कई तरह के
बुखार से राहत दिला सकता है |कीवी का
फल खाना भी इस में फायदेमंद होता है |
Saturday, 13 June 2015
New
डेंगू बुखार का इलाज \ इन्द्रजीत कमल
About Inderjeet Kamal
A homeopath by profession. A writer by passion.
ਜਾਣਕਾਰੀ
Labels:
अक्लमंदी,
कपिल शर्मा,
जानकारी,
ਜਾਣਕਾਰੀ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment