एक दवाई की दुकान पर शरीर पर राख मल कर एब बाबा पहुंचा और दुकान पर बैठे नौजवान से कहने लगा ," मैनें रोटी खानी है कुछ पैसे देदे |"
नौजवान ने पांच रुपए दिए तो पूछने लगा ," बच्चा , कोई दडा सट्टा भी लगाता है ?"
दुकानदार के ' नहीं ' कहने पर भी वो पाखंडी टला ना और कहने लगा ," कोई बात नहीं तेरे पास जो सब से बड़ा नोट है उस पर तीन बार फूंक मार |"
दुकानदार ने एक हजार के नोट पर तीन बार फूंक मारी तो वो बोला ," एक फूंक बाबे की भी मरवा |"
दुकानदार ने नोट पाखंडी को पकड़ा दिया और उसने नोट पर फूंक मारने के बहाने नोट मूंह में डाला और चबा कर अंदर निगल गया और बोला ," जा , आज 22 और 24 नंबर लगा दे और नोटों की बोरियां भर ले !"
दुकानदार नोट लेने के लिए उसके साथ उलझने लगा , मगर बाबा तो उसके पैर ही न लगने दे | अचानक इतनी देर में मैं वहाँ पहुंच गया | उस दुकानदार नौजवान ने सारी बात मुझे बताई और मैंने उस पाखंडी को कहा कि लडके का नोट वापस कर दे | आगे से अपने पेट पर हाथ घुमाता हुआ बोला ," वो तो प्रभू को प्यारा हो गया |"
फिर मैंने उस नौजवान को कुछ जादू की चलाकियाँ करके दिखाई और उसे बताया कि उस पाखंडी ने नोट मूंह में पाया ही नहीं था , बस नाटक सा करके उसे ठगने की कोशिश की थी |
नौजवान ने पांच रुपए दिए तो पूछने लगा ," बच्चा , कोई दडा सट्टा भी लगाता है ?"
दुकानदार के ' नहीं ' कहने पर भी वो पाखंडी टला ना और कहने लगा ," कोई बात नहीं तेरे पास जो सब से बड़ा नोट है उस पर तीन बार फूंक मार |"
दुकानदार ने एक हजार के नोट पर तीन बार फूंक मारी तो वो बोला ," एक फूंक बाबे की भी मरवा |"
दुकानदार ने नोट पाखंडी को पकड़ा दिया और उसने नोट पर फूंक मारने के बहाने नोट मूंह में डाला और चबा कर अंदर निगल गया और बोला ," जा , आज 22 और 24 नंबर लगा दे और नोटों की बोरियां भर ले !"
दुकानदार नोट लेने के लिए उसके साथ उलझने लगा , मगर बाबा तो उसके पैर ही न लगने दे | अचानक इतनी देर में मैं वहाँ पहुंच गया | उस दुकानदार नौजवान ने सारी बात मुझे बताई और मैंने उस पाखंडी को कहा कि लडके का नोट वापस कर दे | आगे से अपने पेट पर हाथ घुमाता हुआ बोला ," वो तो प्रभू को प्यारा हो गया |"
मैं समझ गया कि ये आसानी से मानने वाला नहीं है | मैंने दायें हाथ में अपना जूता पकड़ा और बाएं हाथ से उसकी गर्दन दबाते हुए पूछा ," बोल कितने जूते खा कर नोट देगा ?"
अब उसको समझ आ चुकी थी और उसने अपने थैले में से नोट निकाल कर वापिस कर दिया |फिर मैंने उस नौजवान को कुछ जादू की चलाकियाँ करके दिखाई और उसे बताया कि उस पाखंडी ने नोट मूंह में पाया ही नहीं था , बस नाटक सा करके उसे ठगने की कोशिश की थी |
No comments:
Post a Comment