ऐ मालिक बड़े गंदे हम
हमे आए जरा न शर्म
हम घोटाले करें
ना जरा भी डरें
सब ही ऐसे हमारे कर्म
पशु चारा कोई खा रहा
देश का नाम चमका रहा
नेता जितना बड़ा
हाजमा भी कड़ा
टीवी यूरिया भी करदें हजम
ऐ मालिक बड़े गंदे हम
सारी दुनीआं हमे जानती
अक्ल का लोहा है मानती
हम विओपारी हैं सब
बेचा करते हैं रब
देश भी बेच सकते हैं हम
ऐ मालिक बड़े गंदे हम
जब वोटों का हो सामना
तब कटोरा पड़े थामना
हम भिखारी बने
तब न सीना तने
वोटरों के हम चूमे कदम
ऐ मालिक बड़े गंदे हम 27-11-11
हमे आए जरा न शर्म
हम घोटाले करें
ना जरा भी डरें
सब ही ऐसे हमारे कर्म
पशु चारा कोई खा रहा
देश का नाम चमका रहा
नेता जितना बड़ा
हाजमा भी कड़ा
टीवी यूरिया भी करदें हजम
ऐ मालिक बड़े गंदे हम
सारी दुनीआं हमे जानती
अक्ल का लोहा है मानती
हम विओपारी हैं सब
बेचा करते हैं रब
देश भी बेच सकते हैं हम
ऐ मालिक बड़े गंदे हम
जब वोटों का हो सामना
तब कटोरा पड़े थामना
हम भिखारी बने
तब न सीना तने
वोटरों के हम चूमे कदम
ऐ मालिक बड़े गंदे हम 27-11-11
No comments:
Post a Comment