वो लगभग तीन वर्षों से मेरे मरीज़ हैं | कभी कभी मियांबीबी आते तो कभी कभी उनकी दो छोटी छोटी बच्चीयां भी साथ होती | जब से मैंने उनकी रिश्तेदारी में तीन चार बिगड़े हुए केस ठीक किए हैं , तब से उनका अंग्रेजी दवाई की बजाए होम्योपैथिक दवाई में विश्वास बड गया है | किसी भी छोटी मोटी बीमारी के लिए वो मेरे पास ही आते हैं |
आज उस समय अटपटा सा लगा , जब वह किसी और औरत और बच्चों के साथ दवाई लेने आया | मैंने आई औरत बारे जानना चाह तो उस ने कहा ," मेरी बीबी है |"
मैंने पूछ ही लिया , " जो पहले आती थी , वो कौन थी ? " तो जवाब मिला कि वो भी उसकी बीबी थी | #KamlDiKalam
मैं समझ गया कि इसकी दो बीवियां हैं | मैंने कहा ," हाँ तुम्हारे तो दो तीन बीवियां रखने की इजाज़त है |
बोला ," नहीं , मेरे पास तो एक ही है !"
मैंने फिर पूछ लिया ," तो पहली ?"
" वो लड़ती , बहुत थी | पिछले हफ्ते उस को छोड़ कर इसे ले आया |" उसका ऐसा उत्तर सुन कर मैंने हैरानी से पूछा ," वो कहाँ गई ?"
आज उस समय अटपटा सा लगा , जब वह किसी और औरत और बच्चों के साथ दवाई लेने आया | मैंने आई औरत बारे जानना चाह तो उस ने कहा ," मेरी बीबी है |"
मैंने पूछ ही लिया , " जो पहले आती थी , वो कौन थी ? " तो जवाब मिला कि वो भी उसकी बीबी थी | #KamlDiKalam
मैं समझ गया कि इसकी दो बीवियां हैं | मैंने कहा ," हाँ तुम्हारे तो दो तीन बीवियां रखने की इजाज़त है |
बोला ," नहीं , मेरे पास तो एक ही है !"
मैंने फिर पूछ लिया ," तो पहली ?"
" वो लड़ती , बहुत थी | पिछले हफ्ते उस को छोड़ कर इसे ले आया |" उसका ऐसा उत्तर सुन कर मैंने हैरानी से पूछा ," वो कहाँ गई ?"
" अपनी माँ के पास |" उसने बहुत सहज से उत्तर दिया |, लेकिन उस औरत के दोनों हाथों की उंगलिओं को पकड़े बिलखती हुई दो बेटिओं की तसवीर मेरे ज़िहन में घूम गई और मैं अंदर तक हिल गया |
No comments:
Post a Comment