भूख , मांग कर खाना \ इन्द्रजीत कमल - Inderjeet Kamal

Latest

Wednesday, 10 June 2015

भूख , मांग कर खाना \ इन्द्रजीत कमल

मेरे पास एक औरत अपने बच्चे को ले कर आई और कहने लगी कि इसे भूख नहीं लगती | कुछ दिन की दवाई के बाद वो जब दुबारा आई तो मैं पूछा , " अब कैसी है बेटे की भूख ?"
कहने लगी ," अब तो मांग कर खाने लग गया है !" #KamalDiKalam
मैंने मजाक से बच्चे को कहा ," बेटा मांग कर खाना अच्छी बात नहीं है | घर में मम्मी से लेकर खाया कर |"
वो बोली ,"  हाँ हाँ ,मेरा मतलब है , पहले धक्के से खिलाने से  भी नहीं खाता  था , अब खुद मेरे से  मांग लेता है |"
मैंने कहा ," सीधा कहो कि भूख  ठीक लगने लगी है !" 

No comments:

Post a Comment