मेरा रब्ब के अस्तित्व में कोई विश्वास नहीं है ,
फिर भी जब लोग लिखते हैं ,' रब्ब तेरा भला करे '
'GOD BLESS YOU'
तो मुझे बुरा नहीं लगता , बल्कि अच्छा लगता है ,
क्योंकि इस में छुपा होता है '
उनका मेरे लिए प्यार ,
मेरे लिए स्नेह और आदर !
मेरी रब्ब से कोई दुश्मनी नहीं है ,
क्योंकि जिसका अस्तित्व ही नहीं , उस से दुश्मनी कैसी ?
अगर मैं रब्ब को मानने वालों को दुश्मन समझता हूँ ,
तो मैं अपने माँ-बाप का भी दुश्मन हूँ ,
क्योंकि वो भी रब्ब को मानते थे | #KamalDiKalam
मैं अपने पूर्वजों का भी दुश्मन हूँ ,
क्योंकि रब्ब उन्होंने ही बनाया था |
रब्ब को मानने वाले
रब्ब को बनाने वाले
और रब्ब के नाम पर आशीर्वाद देने वाले '
सब मेरे अपने हैं |
'गर दुश्मन हैं ,
तो रब्ब के नाम पर लोगों को उलझाने वाले '
जनता को लूटने वाले |
'गर दुश्मन हैं ,
तो रब्ब के नाम पर दुकाने बना कर बैठे ,
लोटू दुकानदार |
'गर दुश्मन हैं ,
तो रब्ब के नाम पर '
भाईओं के हाथों भाईओं को कत्ल करवाने वाले |
हाँ , मैं नास्तिक हूँ |
मेरा रब्ब के अस्तित्व में कोई विश्वास नहीं है ,
लेकिन आपके अस्तित्व में तो है !
अप्प द्धीप भवॊ - अपने द्धीप स्वयं बनॊ ।
ReplyDelete