बाल \ इन्द्रजीत कमल - Inderjeet Kamal

Latest

Tuesday, 12 May 2015

बाल \ इन्द्रजीत कमल

मेरे  भाई के सर पर बहुत कम बाल हैं और वो अक्सर सर पर  टोपी रखता है | एक बार वो अपने दोस्त की साइकलों की दुकान पर खड़ा था कि दोस्त को थोड़ी देर के लिए किसी काम जाना पड़ गया | दोस्त ने मेरे भाई को दुकान का ध्यान रखने के लिए कहा और चला गया | भाई शुरू से ही खुश मिजाजी है | #KamalDiKalam
 एक लड़का दुकान पर आया  और भाई को कहने लगा ," लाला जी, एक बाल देना |"
भाई ने सर से अपनी टोपी हटाई और सर उसके आगे करता हुआ बोला ," लेले , पर बस एक ही लेना ! लोगों ने पहले ही गंजा कर दिया है |"
लड़का हंसता हुआ कहने लगा ," नहीं लाला जी मेरे साइकल की टयूब का बाल  फट  गया है ,  वो  चाहिए !"

No comments:

Post a Comment