एक मरीज़ का पर्स मेरे क्लीनिक पर रह गया | उसका कोई नंबर मेरे पास नहीं था , मगर जिस व्यक्ति ने उस मरीज़ को मेरे पास भेजा था उसका नंबर मेरे पास था | मैंने उस सज्जन को फोन करके बताया कि उनके दोस्त का पर्स मेरे क्लीनिक पर रह गया है , आ कर ले जाए | #KamalDiKalam
थोड़ी देर में वो मरीज़ आया और मैंने पर्स उसके हवाले कर दिया | पर्स चैक करता हुआ कहने लगा ," डाक्टर साहब मैंने पर्स बहुत गंवाए हैं , पर पहली बार पर्स वापस मिला है , शायद इसमें पैसे कम हैं , इस लिए !"
मुझे कुछ समझ नहीं आया कि उसको क्या जवाब दूं !!
No comments:
Post a Comment