और हिजड़े नाचने लगे \ इन्द्रजीत कमल - Inderjeet Kamal

Latest

Wednesday, 10 June 2015

और हिजड़े नाचने लगे \ इन्द्रजीत कमल

बात बहुत पुरानी है | हमारे शहर पट्टी ( तरन तारन ) में उलटे पैरों वाली चुड़ैल की अफवाह थी | लोग अफवाह फ़ैलाने के  साथ साथ एक दूसरे को इलाज भी बताते थे कि अगर अपने घर के बाहर नीम के पत्ते बाँध कर लटका दो तो चुड़ैल नहीं आती | एक घर में कई किराएदार रहते थे | सब ने अपने अपने हिस्से के नीम के पत्ते घर के बाहर वाले दरवाज़े पर बाँध दिए | चुड़ैल तो क्या आनी थी , हिजड़ों ने समझा कि इस घर में लड़का पैदा हुआ है इस कारण पत्ते  बांधे है | हिजड़े बधाई लेने के लिए नाचने लगे |

No comments:

Post a Comment