एक बार मैं चंडीगढ़ अपने मामा जी के पास गया | किसी जानकार ने चंडीगढ़ के पास एक गाँव में रहने वाले अपने किसी दोस्त के लिए एक पत्र दिया | शाम को मैं अपने मामा जी के बेटे को ले कर उस गांव में पहुंच गया |गाँव में पहुंच कर मुसीबत सिंह का घर पूछते रहे | सारे गाँव में इस नाम का एक भी व्यक्ति नहीं मिला |हम हैरान परेशान हो कर वापिस आने लगे तो मैंने अपने मामा जी के बेटे को कहा ," " यार , इतनी दूर से बन्दे ने पत्र भेजा है , पहुंचना ज़रुरी था |"#KamalDiKalam
वो बोला ," अब क्या कर सकते हैं ! काम तो मुश्किल ही है|"
उसकी यह बात सुनते ही मेरी आँखों में चमक अ गई | मैंने कहा ," हो गया मसला हल ! उसका नाम मुसीबत सिंह नहीं मुश्किल सिंह है |"
हम ने मुश्किल सिंह का घर पूछा और झट से मिल गया | सारा मसला हल हो गया |
वो बोला ," अब क्या कर सकते हैं ! काम तो मुश्किल ही है|"
उसकी यह बात सुनते ही मेरी आँखों में चमक अ गई | मैंने कहा ," हो गया मसला हल ! उसका नाम मुसीबत सिंह नहीं मुश्किल सिंह है |"
हम ने मुश्किल सिंह का घर पूछा और झट से मिल गया | सारा मसला हल हो गया |
No comments:
Post a Comment